Breaking News

चीन की महिला सोंग शियाओलन का ‘स्केच’ जारी,महिला के स्पाई होने का शक

  • दलाई लामा बौद्ध सम्प्रदाय के तीर्थस्थल बोध गया प्रवास पर हैं

  • पुलिस को चीनी महिला के स्पाई होने का शक है

  • पुलिस ने चीन की महिला सोंग शियाओलन का ‘स्केच’ जारी किया

(नेशनल डेस्क) बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा इन दिनों बौद्ध सम्प्रदाय के तीर्थस्थल बोध गया प्रवास पर हैं.इस दौरान एक चीनी महिला के बोध गया में रहने और धर्म गुरु की जासूसी करने की आशंका को लेकर महिला का स्केच जारी किया गया है. पुलिस को चीनी महिला के स्पाई होने का शक है.

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चीन की महिला सोंग शियाओलन का ‘स्केच’ जारी किया है। पुलिस ने मीडिया के साथ महिला के पासपोर्ट और वीजा का विवरण भी साझा किया।

एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि एक चीनी महिला गया में रह रही है.बीते दो साल से ऐसे इनपुट मिल रहे हैं. तलाशी चल रही है. फिलहाल चीनी महिला का पता नहीं चल रहा है  स्केच को लेकर हम लोग छानबीन कर रहे हैं तथा बोध गया के होटल व्यवसाय के जुड़े लोगों से भी बात चल रही है. हम लोग पता लगा रहे हैं कि महिला अगर बोध गया आई है तो किस जगह पर रुकी है? अभी इस पर कहना कुछ भी जल्दबाजी होगा कि महिला किस लिए आई है. हालांकि, तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पुलिस महिला की तलाश क्यों कर रही है. अधिकारी के मुताबिक, महाबोधि मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और श्रद्धालुओं की भी तलाशी ली जा रही है.

Dalai Lama: Security 'alert' in Bodh Gaya amid Dalai Lama's visitDalai Lama: Security 'alert' in Bodh Gaya amid Dalai Lama's visit

आपको बता दें कि तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा बोध गया में एक महीने के प्रवास पर हैं.धार्मिक कार्यक्रम में लगभग 30,000 से 40,000 विदेशी पर्यटकों के शामिल होने की उम्मीद है. 29 दिसंबर से शुरू हुई ‘काल चक्र पूजा’ एक महीने तक चलेगी. दलाई लामा 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हर दिन प्रवचन देने वाले हैं.इसके साथ ही धर्म गुरु दलाई लामा का बोध गया कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित है. चीन की महिला का स्केच जारी होने के बाद दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दिया गया है.

दलाई लामा के दौरे के बीच बोध गया में सुरक्षा ‘अलर्ट‘, चीन की एक महिला का स्केच बना तलाश रही पुलिस

दलाई लामा ने बोधगया में बृहस्पतिवार सुबह एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “यदि आप आस्तिक हैं, तो आपको दूसरों के बारे में सोचना चाहिए।” तिब्बती अध्यात्म गुरु ने कहा, “हम सभी ने इंसान के रूप में जन्म लिया है और मैं जहां भी रहूंगा, मानवता के लिए काम करता रहूंगा।”

गया में हाईअलर्ट

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …