Breaking News

जनवरी के पहले सप्ताह में भारत जोड़ो यात्रा पंजाब पहुंचेगी,नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह

  • जनवरी के पहले सप्ताह में पंजाब पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा

  • पंजाब में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह

  • महासचिव केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक की गई

(नेशनल डेस्क) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जनवरी के पहले सप्ताह में पंजाब में प्रवेश करेगी।जहां से उसे फिर जम्मू और कश्मीर जाना है. राहुल गांधी  की अगुवाई में यह यात्रा तीन जनवरी को सुबह कश्मीरी गेट के निकट से होते हुए गाजियाबाद  के लोनी पहुंचेगी और इस तरह से वह देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी.‘भारत जोड़ो यात्रा’ तीन से पांच जनवरी तक उत्तर प्रदेश में रहेगी. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार हरियाणा के पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला होते हुए यह यात्रा 12 जनवरी को पंजाब में दाखिल होगी.

जिसको लेकर एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान के तहत युवाओं को जोड़ना शुरु किया है.  सरहदी जिला तरनतारन में एनएसयूआई के पंजाब वाइस प्रधान रितिक अरोड़ा की तरफ से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. जिसका मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा से युवाओं को भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ा जा सके है.

वहीं इस अभियान के तहत हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी समुदाय के लोगों को साथ लिया गया ताकि देश में आपसी भाईचारे का संदेश दिया जा सके.

Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra will reach Punjab on January 12 Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 12 जनवरी को पहुंचेगी पंजाब, जानें- क्या है रूट?

पंजाब कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक की गई। इसमें सेक्रेटरी इंचार्ज पंजाब कांग्रेस हरीश चौधरी भी मौजूद रहे।

कांग्रेसी नेताओं ने वेणुगोपाल को बताया कि जमीनी स्तर पर सारे प्रबंध हैं और राज्य भर में बड़े स्तर पर लोग इसमें शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वड़िंग ने नेताओं को राज्य में यात्रा को लेकर की गई तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में यात्रा का स्वागत करने और उसमें शामिल होने को लेकर बहुत उत्साह है।

कांग्रेस मुख्यालय में की गई उच्च स्तरीय मीटिंग की फोटो।

Bharat Jodo Yatra: 8 जनवरी को पंजाब पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, अभियान के तहत युवाओं को जोड़ने की तैयारी

आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को शुरू हुई थी. यह अब तक 10 राज्यों में पहुंच चुकी है. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं. भारत जोड़ो यात्रा को पूरी करने के लिए राहुल गांधी को अब सिर्फ 570 किमी का सफर तय करना है.

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …