दक्षिण कोरिया में भगदड़
हैलोवीन के दौरान भगदड़
हादसे में 146 लोगों की मौत
राष्ट्रपति ने बुलाई आपात बैठक
इंटरनेशनल डेस्क: दक्षिण कोरिया (South Korea) की राजधानी सियोल (Seoul) में हैलोवीन (Halloween) उत्सव के दौरान भगदड़ (Stampede) मच गई। भगदड़ में 146 लोगों की मरने की खबर आ रही है, वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस भगदड़ में कई लोगों की हार्ट अटैक (Cardiac Arrest) से भी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: पत्रकारों को दिए गए मिठाई के डिब्बों के साथ ‘नकद उपहार’, कांग्रेस का कर्नाटक के सीएम पर आरोप
हार्ट अटैक से मौके पर मौत
हैलोवीन के दौरान मौके पर ही 46 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगदड़ में कई लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस दौरान कई लोगों को मौके पर ही सीपीआर (CPR) दिया गया। और वहीं, कई लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां, कई लोगों ने दम तोड़ दिया। अबतक 146 लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रपति ने बुलाई आपात बैठक
घटना के बाद से पूरे देश में हड़कंप मच गया। राष्ट्रपति यूं सुक-योल (President Yoon Suk-Yeol) ने एक आपातकालीन बैठक (Emergency Meeting) बुलाई। इससे पहले राष्ट्रपति योल ने अधिकारियों से घायलों का इलाज और घटनास्थल का सुरक्षा की समीक्षा करने का आह्वान किया था। बता दें कि, घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब 10.20 बजे हुई। इससे पहले इटावन लेजर जिले में हैलोवीन के दौरान भीड़ बढ़ने से करीब 100 लोगों के घायल होने की सूचना थी।
सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
चश्मदीदों के मुताबिक, हैलोवीन पार्टियों में भगदड़ मचने से कई लोगों को हार्ट अटैक आ गया। पीड़ित लोगों को वहीं सीपीआर दिया गया। आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि सांस लेने में समस्या को लेकर कम से कम 81 फोन आए थे। पुलिस ने अनुसार, हादसे के बाद इटावन की सड़कों पर दर्जनों लोगों को सीपीआर दिया जा रहा है, जबकि कई अन्य को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।