Breaking News

पत्रकारों को दिए गए मिठाई के डिब्बों के साथ ‘नकद उपहार’, कांग्रेस का कर्नाटक के सीएम पर आरोप

  • कांग्रेस का कर्नाटक के सीएम पर आरोप

  • सीएम ने पत्रकारों को दिया रिश्वत

  • मिठाई के डिब्बों के साथ दिया गया नकद 

  • सुरजेवाला ने सीएम बोम्मई से किए सवाल

कर्नाटक डेस्क: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई(CM Basavaraj Bommai) मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं । कांग्रेस लगातार उन पर आरोप लगा रही है कि कर्नाटक में दिवाली(diwali) पर कुछ पत्रकारों को मिठाई के डिब्बों के साथ ‘नकद उपहार’(cash gift) दिये गए हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस(Congress) न्यायिक जांच की मांग कर रही है।

ये भी पढ़ें: ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को लेकर सियासत तेज, एलजी के आवास पर आप ने किया प्रदर्शन

सुरजेवाला ने सीएम बोम्मई से किए सवाल

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला(Congress general secretary Randeep Surjewala) ने ट्वीट(tweet) किया और कहा कि पत्रकारों (Journalists) को सरकार ने खरीदने की कोशिश की है। सीएम से उन्होंने सवाल(Questions) किए । और पूछा है कि क्या सीएम इन सवालों के जवाब देंगे। सुरजेवाला ने तीन सवाल पूछे हैं। पहले सवाल में उन्होंने पूछा है कि क्या यह मुख्यमंत्री द्वारा रिश्वत(Bribe) नहीं है? दूसरा सवाल था कि एक लाख रुपये(1lakh) का स्रोत(source) क्या है? क्या यह सरकारी खजाने(public treasury) का पैसा है या मुख्यमंत्री ने खुद दिया है? और आखिरी सवाल में उन्होंने पूछा है कि क्या ईडी (ED)या आयकर विभाग(Income tax department) इसका संज्ञान लेगा?” ये सवाल पूछते हुए सुरजेवाला ने जांच(inspection) की मांग की।

ये भी पढ़ें: गुजरात में लागू होगा समान नागरिक संहिता! सीएम भूपेंद्र पटेल ने समिति बनाने का लिया फैसला, रिटायरर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी

मामले से अनजान सीएम

वहीं एक रिपोर्ट (report)के मुताबिक सीएम बोम्मई(Cm bommai) ने कहा है कि वह इससे अनभिज्ञ(Unaware) हैं कि पत्रकारों को ‘नकदी’ दी गई

About Mansi Sahu

Check Also

सीमा विवाद को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में प्रस्ताव पास, सीएम शिंदे ने केंद्र से की अपील

कर्नाटक और महाराष्ट्र का सीमा विवाद महाराष्ट्र विधानसभा में प्रस्ताव पास सीएम एकनाथ शिंदे ने …