Breaking News

सीमा विवाद को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में प्रस्ताव पास, सीएम शिंदे ने केंद्र से की अपील

  • कर्नाटक और महाराष्ट्र का सीमा विवाद

  • महाराष्ट्र विधानसभा में प्रस्ताव पास

  • सीएम एकनाथ शिंदे ने की केंद्र से अपील

  • 865 गांव महाराष्ट्र में शामिल किए जाएंगे

महाराष्ट्र डेस्क: कर्नाटक को लेकर सीमा विवाद (Border Dispute) पर विधानसभा (Maharashtra Vidhansabha) में प्रस्ताव पास हो गया है। महाराष्ट्र सरकार (Maha Government) द्वारा लाया गया प्रस्ताव सर्वसहमति से पास हो गया है। प्रस्ताव के अनुसार, कर्नाटक के 865 गांव महाराष्ट्र में शामिल किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022’का लोगो हुआ लांच

विधानसभा में प्रस्ताव पास

प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए प्रस्ताव में कहा गया कि कर्नाटक के बेलगांव, कारवार, निपानी शहर के साथ 865 गांव की इंच-इंच जमीन महाराष्ट्र में समाविष्ट करने के लिए सभी आवशक कानून पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सरकार कदम उठाएगी। सरकार की ओर से कहा गया है सीमा विवाद के गांव में रहने वाले लोगों के साथ सरकार पूरी ताकत के साथ खड़ी रहेगी।

केंद्र सरकार से अपील

प्रस्ताव पास होने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में बताया कि जल्द ही इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार (Central Government) को भेजा जाएगा। सीएम शिंदे (CM Eknath Shinde) ने केंद्र सरकार से सहयोग करने की अपील की है।

सीएम शिंदे ने की अपील

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने प्रस्ताव को पढ़ते हुए कहा कि केंद्र सरकार को केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक में लिए गए निर्णय को लागू करने के लिए कर्नाटक सरकार से आग्रह करना चाहिए और सीमावर्ती क्षेत्रों में मराठी लोगों की सुरक्षा की गारंटी देने के लिए सरकार को समझाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 30 दिसंबर को PM मोदी का कलकत्ता दौरा,वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

कर्नाटक सरकार भी पास कर चुकी है प्रस्ताव

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा ने बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnaraka CM Basavraj Bommai) ने राज्य के हितों की रक्षा के लिए सीमा विवाद पर एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया था। बीजेपी (BJP) कर्नाटक के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी सरकार में है, जहां वह शिवसेना के शिंदे नेतृत्व वाले गुट के साथ गठबंधन में है।

About admin

Check Also

MCD चुनाव में हार के बाद आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, जानिए किसे मिली दिल्ली BJP की कमान?

आदेश गुप्ता का दिल्ली BJP अध्यक्ष पद से इस्तीफा जेपी नड्डा ने इस्तीफा स्वीकार किया, …