Breaking News

छत्तीसगढ़ BJP अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पलटी,एक सिपाही की मौत,3 जवान जख्मी

  • प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले में शामिल एक गाड़ी पलट गई

  • एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई

  • दो पुलिसकर्मी समेत तीन अन्य घायल हो गए

(नेशनल डेस्क) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अंबिकापुर जा रहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले में शामिल एक गाड़ी पलट गई.इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी समेत तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले के उदयपुर नर्सरी के करीब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के काफिले का वाहन गुरुवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

गाड़ी पलटने से एक कॉन्सटेबल की हुई मौत

इसमें प्रधान आरक्षक रविशंकर प्रसाद (55 वर्ष) की मौत हो गई है। वहीं पुलिस आरक्षक रामदेव प्रसाद (44 वर्ष) के कंधे, आरक्षक प्रदीप (29 वर्ष) के हाथ, पैर और कमर और ड्राइवर अनिल पैकरा (32 वर्ष) को सीने, गले और कमर में चोट लगी है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। उधर बीजेपी कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से यहां शुरू हो गई है। इसमें प्रदेश भर के 300 से ज्यादा पदाधिकारी जुटे हैं। पहले दिन प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद कार्यसमिति में मुद्दों पर मंथन हुआ।

दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव अंबिकापुर में होने वाली बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए बिलासपुर से यहां आ रहे थे. इस दौरान उनके साथ उनका काफिला भी मौजूद था. इसी दौरान उदयपुर नर्सरी के पास रात करीब एक बजे सेक्योरिटी की गाड़ीगाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस गाड़ी में ड्राइवर सहित कुल चार पुलिसकर्मी सवार थे.अधिकारियों के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, जिसने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल अंबिकापुर में इलाज किया जा रहा है.

Chhattisgarh Surguja Accident Vehicle Involved BJP State President  Arun Sao Convo Head Constable Died ANN Surguja Accident: अरुण साव के काफिले में शामिल गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, हेड कांस्टेबल की मौत; 3 जवान जख्मी

About Sonal Pandey

Check Also

MCD चुनाव में हार के बाद आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, जानिए किसे मिली दिल्ली BJP की कमान?

आदेश गुप्ता का दिल्ली BJP अध्यक्ष पद से इस्तीफा जेपी नड्डा ने इस्तीफा स्वीकार किया, …