Breaking News

उत्तराखंड के रांसी-महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर फंसे 2 ट्रैकर्स, 1 ट्रैकर की मौत, दूसरे की मौत

  • उत्तराखंड के रांसी-महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर फंसे 2 ट्रैकर्स

  • ट्रैक पर फंसे 1 ट्रैकर की मौत

  • एक ट्रैकर्स को सुरक्षित रेस्क्यू कर लाया जा रहा केदारनाथ 

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के रांसी-महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर फंसे ट्रैकर्स में से एक की मौत हो गई है। वहीं, एक ट्रैकर्स को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। मिली जानकारी के एसडीआरएफ की टीम जब दोनों ट्रैकर्स को बचाने पहुंची, तो वहां भारी बर्फबारी और अत्यधिक ठंड की वजह से उसकी मौत हुई है, जबकि दूसरे ट्रैकर को सुरक्षित बचा लिया गया है। उसे केदारनाथ लाया जा रहा है।

छह सदस्यीय टीम ने चार पोर्टर के साथ चलाया रेस्क्यू अभियान
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार के मुताबिक डीडीआरएफ व एनडीआरएफ की छह-सदस्यीय टीम ने चार पोर्टर के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया। पहले दिन रविवार को तो यह टीम भारी बर्फबारी की वजह से आगे बढ़ ही नहीं पाई, लेकिन दूसरे दिन सोमवार की सुबह केदारनाथ धाम से महापंथ के लिए चली और दोपहर बाद घटना स्थल पर पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि वहां पहुंचने पर पता चला कि एक ट्रैकर की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरे की हालत नाजुक है। टीम के सदस्य मृत ट्रैकर का शव हेलीकॉप्टर से आज सुबह लेकर वापस लौटेंगे। वहीं दूसरे ट्रैकर को केदारनाथ लाया जा रहा है।

2 अक्टूबर को बंगाल के 10 सदस्यों की टीम हुई थी रवाना
2 अक्टूबर को बंगाल के 10 सदस्यों का एक दल रांसी के रास्ते महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर रवाना हुआ, लेकिन इनमें से आठ सदस्य ही वापस लौट पाए और सूचना दी कि इस दल के दो सदस्य बीच रास्ते में ही कहीं फंस गए हैं। इस सूचना पर आनन फानन में रेस्क्यू टीम गठित कर इनकी तलाश कराई गई।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …