Breaking News

यूपी एटीएस ने बड़ा खुलासा, नेपाल सीमा पर मौजूद मदरसों के जरिए आतंकी कर सकते हैं घुसपैठ

  • मदरसों के सर्वे के हंगामे के बीच यूपी एटीएस ने बड़ा खुलासा

  • सीमा पर मौजूद मदरसों के जरिए आतंकी कर सकते हैं घुसपैठ

  • पिछले दिनों नेपाल सीमा से 3 को दबोचा

यूपी डेस्क: यूपी में गैर- मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे के हंगामे के बीच यूपी एटीएस ने बड़ा खुलासा किया है। यूपी एटीएस ने बताया कि बड़े पैमाने पर अलकायदा इंडिनय सब कांटिनेंट और जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकी भारत में घुसपैठ को तैयार बैठे हैं। इनकी कोशिश नेपाल सीमा के रास्ते यूपी में दाखिल होने की है। ये जानकारी यूपी एटीएस ने पिछले दिनों नेपाल सीमा से गिरफ्तार पकड़े कुछ संदिग्धों से पूछताछ के दौरान सामने आई है।

Bihar issues alert after UP ATS nabs two Al-Qaeda terrorists from Lucknow |  India News | Zee News

यूपी-नेपाल सीमा पर मौजूद मदरसों के जरिए आतंकी कर सकते हैं घुसपैठ
एटीएस के मुताबिक, यूपी-नेपाल सीमा पर मौजूद मदरसों के जरिए ये आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, एक्यूआईएस और जेएमबी के आतंकी धार्मिक पढ़ाई या टूरिस्ट वीजा के नाम पर नेपाल सीमा से यूपी में दाखिल होते हैं। इसके बाद वे सीमावर्ती इलाकों में स्थित मदरसों में धार्मिक पढ़ाई करते हैं। इन आतंकी संगठनों के कुछ नुमाइंदे यूपी के मुस्लिम बहुल जिले जैसे सहारनपुर, बागपत, बांदा, आजमगढ़ जैसी जगहों पर भी जाते हैं और कुछ सालों तक रह कर धार्मिक पढ़ाई करते हैं।

3 suspected JMB terrorists held in Kolkata: Police | Latest News India -  Hindustan Times

नेपाल सीमा से 3 को दबोचा
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पिछले दिनों गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल सीमा से मुदस्सिर, कामिल और अलीनूर को दबोचा था। मुदस्सिर ने ही बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्लाह ताल्हा व अलीनूर को शरण दी थी। ताल्हा फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश यूपी एटीएस और पश्चिम बंगाल की एसटीएफ कर रही है।

गिरफ्तार आतंकियों से हो रही पूछताछ
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उसकी पुष्टि कराई जा रही है। उनके पास से मिले मोबाइल, मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। डाटा रिकवरी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं कुछ अन्य संदिग्ध भी एटीएस के निशाने पर है।

60 से अधिक आतंकियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
बता दें कि पिछले चार महीनों में अलकायदा इंडिनय सब कांटिनेंट (एक्यूआईएस) और जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के 60 से अधिक आतंकियों को असम, पश्चिम बंगाल और यूपी से गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच एजेंसियां इनके नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हुई है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …