Breaking News

UP News: सीएम योगी बाढ़ प्रभावित जिलों का करेंगे दौरा, बाढ़ राहत शिविरों का करेंगे निरीक्षण

  • उत्तर प्रदेश के 18 जिले बाढ़ से प्रभावित

  • सीएम योगी बाढ़ प्रभावित 3 जिलों का करेंगे दौरा

  • बाढ़ राहत कैंप का करेंगे निरीक्षण

लखनऊ: प्रदेश में लगातार हो रही बरसात के कारण बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है। 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ ग्रस्त है। वहीं गंगा, राप्ती, घाघरा, शारदा और रोहिनी नदी कुछ जिलों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बाढ़ प्रभावित बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जिलों का दौरा करेंगे। वे यहां बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण करेंगे और साथ ही राहत सामग्री का वितरण करेंगे। दोपहर 02:50 बजे सीएम बलरामपुर के उतरौला पहुंचेंगे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा कर पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करेंगे।

यह भी पढ़ें: School Closed in UP: यूपी में आज बंद रहेंगे स्कूल, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

यहां सीएम कुल 25 मिनट रुकेंगे। शाम चार बजे श्रावस्ती हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। यहां बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर राहत सामग्री वितरित कर संवाददाताओं से बातचीत करेंगे। यहां से निकलकर राजकीय हेलीकाप्टर से 04:30 बजे बहराइच के मोतीपुर पहुंचेंगे। यहां भी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर राहत सामग्री वितरित करेंगे। बहराइच जिले में कुल 25 मिनट ठहरेंगे। बता दें कि बहराइच में घाघरा नदी खतरे के निशान से करीब 95 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। इसकी वजह से जिले के 300 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं। कई घरों में घुटने से ज्यादा पानी भर गया है। राहत कार्य के लिए टीमें लगी हैं। कुछ ऐसा ही हाल श्रावस्ती और बलरामपुर का है। इन जिलों में सैकड़ों गांवों में बाढ़ की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है।

गंगा नदी बदायूं में कचलाब्रिज, शारदा नदी लखीमपुर खीरी में पलिया कलां व शारदानगर, सरयू बबई नदी बहराइच में गायघाट, घाघरा बाराबंकी में (एल्गिनब्रिज), अयोध्या व बलिया में तुर्तीपार, राप्ती श्रावस्ती में भिनगा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर में बांसी, गोरखपुर में बर्डघाट, बूढ़ी राप्ती नदी सिद्धार्थनगर में ककरही, रोहिन नदी महराजगंज में त्रिमोहिनीघाट तथा कुआनो नदी गोंडा में चंद्रदीप घाट पर खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं। वहीं सीएम योगी ने बाढग़्रस्त क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य के लिए आवश्यकतानुसार एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: BCCI New President: बीसीसीआई के नए पदाधिकारी तय, रोजर बिन्नी होंगे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …