बारिश के कारण रद्द भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मैच
न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-0 से जीती
कीवी टीम ने भारत के खिलाफ जीती दूसरी वनडे सीरीज
खेल डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया तीसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने यह सीरीज 1-0 से जीत अपने नाम कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी टीम इंडिया 47.3 ओवर में 219 के स्कोर पर सिमट गई। वॉशिंगटन सुंदर (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए।
The third & final #NZvIND ODI is called off due to rain 🌧️
New Zealand win the series 1-0.
Scorecard 👉 https://t.co/NGs0HnQVMX #TeamIndia
📸 Courtesy: Photosport NZ pic.twitter.com/73QtYS5SJm
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
जवाब में न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 1 विकेट खोकर 104 रन बना लिए थे। वहीं न्यूजीलैंड की पारी के 18 ओवर पूरे जिसमें न्यूजीलैंड ने 1 विकेट खोकर 104 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। इसके बाद बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो पाया। दूसरा वनडे भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।
The third & final #NZvIND ODI is called off due to rain 🌧️
New Zealand win the series 1-0.
Scorecard 👉 https://t.co/NGs0HnQVMX #TeamIndia
📸 Courtesy: Photosport NZ pic.twitter.com/73QtYS5SJm
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज जीतने के साथ ही 41 साल पुराने रिकॉर्ड को फिर से दोहरा दिया है। कीवी टीम ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीती है।
दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारत
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और यजुवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन।