Breaking News

दिल्‍ली में लगे PM मोदी के विरोध में आपत्तिजनक पोस्टर, 4 लोग गिरफ्तार

  •  दिल्ली में लगाये गए मोदी विरोधी पोस्टर 

  • कुल 100 एफआईआर दर्ज

  • पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं

दिल्‍ली डेस्क: दिल्‍ली में अब पोस्‍टर वार शुरू हो गई है. राजधानी के कई इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए। दिल्‍ली पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पीएम मोदी समेत अन्‍य आपत्तिजनक पोस्‍टर मामलों में पुलिस ने अभी तक कुल 100 एफआईआर दर्ज की हैं और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुल दर्ज एफआईआर में 44 एंटी मोदी पोस्टर लगाने को लेकर हैं। पुलिस के मुताबिक, पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं लिखा था, इसलिए कारवाई बड़े पैमाने पर हो रही है। 2000 हजार पोस्टर दीवारों से हटाए गए, जबकि 2000 हजार जब्त किए गए हैं। अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार जिनमें 2 प्रिंटिंग प्रेस के मालिक हैं। इन पोस्टरों पर लिखा था- “मोदी हटाओ देश बचाओ”।

             बड़ी खबर: दिल्ली में पीएम मोदी (Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के  मामले में 100 लोगों पर एफआईआर दर्ज, 6 गिरफ्तार - Mukhyadhara

हालांकि, पोस्टरों पर प्रिंटिंग प्रेस या प्रकाशक का कोई जिक्र नहीं था। पुलिस ने कहा कि प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत शहर भर के विभिन्न जिलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
              Delhi Police Registers 100 FIR In Case Of Objectionable Posters Of PM  Narendra Modi 4 People Arrested - 36 FIR, 6 गिरफ्तार...: PM मोदी विरोधी  पोस्टरों पर पुलिस की कार्रवाई पर AAP

स्पेशल सीपी ने यह भी बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय से निकलते ही एक वैन को भी रोका गया। कुछ पोस्टर जब्त किए गए और गिरफ्तारियां की गईं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

              प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने पर दिल्ली में 6 लोग गिरफ्तार, 100  से ज्यादा पर केस दर्ज - Delhi Police arrested Six people for objectionable  posters incl those against PM ...

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …