Breaking News

हिमाचल कैबिनेट गठन से पहले 6 मुख्य संसदीय सचिवों ने ली शपथ

  • हिमाचल कैबिनेट गठन से पहले 6 मुख्य संसदीय सचिवों ने ली शपथ

  • रविवार सुबह शिमला में सीपीएस ने ली शपथ

  • कैबिनेट के गठन से पहले सीपीएस की तैनाती का फैसला

Shimla News: हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट गठन से पहले सरकार ने मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति की. कैबिनेट में चल रही गहमागहमी के चलते सरकार ने सीपीएस की तैनाती का फैसला लिया है. रविवार सुबह शिमला में सीपीएस ने शपथ ली.

जानकारी के अनुसार, सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र से राम कुमार चौधरी को रविवार को सीपीएस की पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इसके अलावा, पालमपुर से आशीष बुटेल, बैजनाथ से किशोरी लाल, कुल्लू से विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा और सोलन के अर्की से संजय अवस्थी को सीएम सुक्खू ने मुख्य संसदीय सचिव बनाया है.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एकदम से कैबिनेट के गठन से पहले सीपीएस की तैनाती का फैसला लिया है. रात को ही अधिकारियों को आदेश जारी किए गए. साथ ही कहा कि इस वजह से सीपीएस बने विधायकों को अपने परिवारों को बुलाने का भी मौका नहीं मिला.

हिमाचल में रविवार को ही दस बजे राजभवन शिमला में कैबिनेट मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान सात विधायक कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. कैबिनेट मंत्री के लिए सोलन से कर्नल धनी राम शांडिल का नाम तय हुआ है. कांगड़ा के ज्वाली से चंद्र कुमार, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान और किन्नौर से जगत सिंह नेगी को कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है. इसके अलावा, रघुवीर सिंह बाली, अनिरूध सिंह, रोहित ठाकुर कैबिनेट पद की रेस में हैं.

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …