Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ नेता केसरी नाथ त्रिपाठी को देने पहुंचे श्रद्धांजलि

  • पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी का आज निधन 

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ नेता देने पहुंचे श्रद्धांजलि

  • राष्ट्रपति मूर्मू, पीएम मोदी सहित कई हस्तियों ने केसरीनाथ के निधन पर जताया शोक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पूर्व राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम बड़े नेताओं ने निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। उनका अंतिम संस्कार रविवार को ही दारागंज गंगा घाट पर किया जाएगा।

पूर्व राज्यपाल पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के श्रद्धांजलि देने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने केसरीनाथ त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी है। पार्थिव शरीर पर दोनों नेताओं ने पुष्प अर्पित किया है, श्रद्धांजलि देने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी और परिजनों को ढांढस बंधाया है। दुख की इस घड़ी में दोनों ने परिजनों के साथ होने की बात कही है।

पूर्व राज्यपाल को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। सीएम ने केशरी नाथ के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम वाराणसी के लिए रवाना हो गए। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना केसरीनाथ को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रयागराज पहुंचे। इसके पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने श्रद्धांजलि दी। बता दें कि पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन हो गया है। शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। रविवार की सुबह उन्होंने घर पर ही अंतिम सांस ली। परिजन आज उन्होंने लखनऊ पीजीआई ले जाने वाले थे।

दो दिन पूर्व ही पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को प्रयागराज स्थित एक्यूरा क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल से घर लाया गया था। वहां चिकित्सक उनपर नजर रखे हुए थे। उन्हें ऑक्सीजन के साथ ही पेय पदार्थ भी नली की मदद से दिया जा रहा था। शनिवार को दिक्कत बढ़ने के बाद चिकित्सकों ने लखनऊ ले जाने की सलाह दी थी। परिवार केे सदस्यों ने बताया कि आज उन्हें पीजीआई लखनऊ ले जाने की तैयारी थी। लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …