क्रिसमस पर्व पर स्पेन में बड़ा हादसा
पुल से 100 फीट नीचे लेरेज नदी में गिरी बस
हादसे में 6 लोगों के मौत और 2 लोग हुए घायल
इंटरनेशनल डेस्क: क्रिसमस पर्व पर स्पेन में एक बड़ा हादसा हुआ है। एक बस पुल से नदी में गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों के मौत हो गई। ये हादसा उत्तर-पश्चिमी स्पेन के गैलिसिया में हुआ। वहीं, इस हादसे में चालक और एक अन्य यात्री घायल हो गए हैं।
100 फीट नीचे लेरेज नदी में गिरी बस
पुल से लगभग 30 मीटर यानी 100 फीट नीचे लेरेज नदी में चलती बस गिर गई। भारी बारिश में गाड़ी चलाते हुए एक मोटरसाइकिल यात्री ने पुल पर टूटी हुई रेलिंग देखी और आपातकालीन सेवाओं को संपर्क किया, जिसके बाद बचावदल मौके पर पहुंचा और नदी से बस और यात्रियों को निकाला।
बस में कुल आठ लोग सवार थे: स्पेनिश गार्ड
स्पेनिश गार्ड ने कहा कि बस में कुल आठ लोग सवार थे। बचे दो लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्फोंसो रुएडा ने कहा कि खराब मौसम की वजह से दुर्घटना हुई हो ऐसा हो सकता है।
He estado en el lugar del accidente en Cerdedo-Cotobade para animar y dar las gracias a los efectivos de seguridad y emergencias por su profesionalidad y entrega. Llevan allí desde el min 1 en un día y condiciones muy difíciles.
Mis condolencias a los familiares de las víctimas pic.twitter.com/8Glldiqcpy
— Alfonso Rueda (@AlfonsoRuedaGal) December 25, 2022
अल्फोंसो रूएडा ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा,”हम निश्चित रूप से हादसे के कारणों को अभी तक नहीं जान पाए हैं, लेकिन यह सच है कि बीती रात मौसम की स्थिति बहुत खराब थी” रूएडा ने बाद में सोशल मीडिया पर सुरक्षाकर्मी और बचावकार्य में जुड़े लोगों को धन्यवाद दिया।