Breaking News

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अफगान बलों ने की गोलीबारी,6 की मौत 17 घायल

  • पाकिस्तानी नागरिकों की मौत,

  • पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी,

  • इस्लामी अमीरात का एक सदस्य मारा गया,

(इन्टरनेशनल डेस्क)  पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के चमन जिले में सीमा के पास रविवार को अफगान बलों की ओर से की गई गोलीबारी में कम से कम छह पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई. जबकि 17 अन्य घायल हो गए. सेना ने यह जानकारी दी. सेना की मीडिया शाखा,आईएसपीआर के अनुसार अफगान बलों द्वारा की गई गोलीबारी में तोप के गोलों और मोर्टार समेत भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अफगान बलों ने की गोलीबारी, कम से कम 6 लोगों की मौत - afghanistan balochistan firing six people killed and injured – News18 हिंदी

आईएसपीआर ने एक बयान में कहा, “अफगान सीमा बलों ने नागरिक आबादी पर तोप के गोलों और मोर्टार समेत भारी हथियारों से अकारण व अंधाधुंध गोलीबारी की.” बयान में कहा गया है कि गोलीबारी में छह पाकिस्तानी नागरिक मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए. ‘समा’ टीवी की खबर के अनुसार घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के सीमा बलों ने जवाबी गोलीबारी की है.

Pakistan-Afghanistan | अफगान सीमा बलों की गोलीबारी में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में छह लोगों की मौत | Navabharat (नवभारत)

पाकिस्तान सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए काबुल में अफगान अधिकारियों से संपर्क किया है और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति से बचने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. गोलीबारी का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है. अफगान पक्ष को हुए नुकसान के बारे में भी जानकारी नहीं मिल सकी है. बता दें कि इससे पूर्व स्पिन बोल्डक गेट के पास मोर्टार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए.

अफगान सीमा बलों की फायरिंग में 6 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए, 17 घायल हुए

 सूत्र के अनुसार, इस्लामिक अमीरात और पाकिस्तानी सेना के बीच संघर्ष अभी भी जारी है. कंधार के राज्यपालों के प्रवक्ता हाजी जैद ने कहा कि झड़पों में इस्लामी अमीरात का एक सदस्य मारा गया और 10 अन्य घायल हो गए.

About Sonal Pandey

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …