Breaking News

पाकिस्‍तान में 54 बच्चों के पिता की मौत:75 साल थी उम्र; कीं थी 6 शादियां

  • 54 बच्चे और 6 पत्नियों वालें अब्दुल मजीद,

  • अब्दुल मजीद की हार्ट अटैक से मौत हो गई,

  • बाढ़ में घर भी तबाह हो गया था,

(इन्टरनेशनल डेस्क) 54 बच्चे और 6 पत्नियों वाले पाकिस्तान के अब्दुल मजीद की हार्ट अटैक से मौत हो गई। नोशकी जिले में रहने वाले 75 साल के अब्दुल ट्रक ड्राइवर थे। उनके बेटे शाह वली ने बताया कि अब्दुल मौत से 5 दिन पहले तक ट्रक चला रहे थे। वली ने कहा- हम में से कई पढ़े-लिखे हैं, लेकिन रोजगार नहीं मिला। इसलिए हम पिता का ठीक से इलाज भी नहीं करा सके। बाढ़ में घर भी तबाह हो गया था।

जिंदगी भर ट्रक चलाने वाले अब्दुल हर महीने 15 हजार से 25 हजार पाकिस्तानी रुपए ही कमा पाते थे। उनके सबसे बड़े बेटे अब्दुल वली 37 साल के हैं और पिता की तरह ट्रक चलाते हैं।

घर में अपने बच्चों के साथ फोटो खिंचाते अब्दुल मजीद।

अब्दुल 2017 में हुई जनगणना के दौरान चर्चा में आए थे। तब पाकिस्तान में 19 साल बाद जनसंख्या गणना हुई थी। जनगणना करने गई टीम ने देखा था कि अब्दुल अपनी 4 पत्नियों और 42 बच्चों के साथ रह रहे थे। वहीं उनकी 2 पत्नियों और 12 बच्चों की पहले ही मौत हो गई थी।

उनकी पहली शादी 18 साल में हुई थी। उनके 22 बेटे और 20 बेटियां उनके सात कमरों के घर में एक साथ रहते थे। वे बारी-बारी से बच्चों से मिलते थे और पारिवारिक कार्यक्रमों में भाग लेते थे। उनके ज्यादातर बच्चों की उम्र 15 साल से कम है। उनकी सबसे छोटी बेटी 7 साल की है।

अब्दुल मजीद के सबसे बड़े बेटे का नाम अब्दुल वली है जो 37 साल के हैं। वह भी अपने पिता की तरह ही ट्रक चलाते हैं। वली ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वह मौत से 5 दिन पहले तक ट्रक चला रहे थे। उन्होंने कहा, ‘हम में से कई पढ़े-लिखे हैं लेकिन रोजगार किसो को नहीं मिला। इसलिए हम पिता का ठीक से इलाज नहीं करा सके। इस साल की बाढ़ में तो हमारा घर भी तबाह हो गया था।

अब्दुल बारी-बारी से अपने बच्चों से मिलते थे।

2017 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था- मेरे पास पैसे नहीं थे। इसलिए कई बच्चों को दूध नहीं मिल पाया। इस वजह से उनकी मौत हो गई। पहले बहुत मेहनत करता था और अपने बड़े बेटों को अच्छी शिक्षा दी। लेकिन अब बूढ़ा हो गया हूं तो उतना काम नहीं कर पा रहा हूं।

अब्दुल की एक पत्नी और बच्चे की मौत साथ हुई थी। उन्होंने बताया- पत्नी बीमार थी और पैसे की तंगी के चलते उसका इलाज नहीं करा पाया। दस बच्चे स्कूल नहीं जा पाए, क्योंकि फीस के लिए पैसे नहीं थे।

अब्दुल के बारे में पता चलने से पहले क्वेटा के जन मुहम्मद खिलजी को सबसे ज्यादा बच्चों का पिता माना जाता था। उनके 36 बच्चे थे।

अब्दुल के ज्यादातर बच्चों की उम्र 15 साल से कम है।
अब्दुल के ज्यादातर बच्चों की उम्र 15 साल से कम है।

About Sonal Pandey

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …