चित्रकूट में तेज रफ्तार का कहर
हादसे में 6 की मौत, 2 लोग घायल
सीएम योगी ने मुआवजे का किया ऐलान
यूपी: चित्रकूट में उस वक्त तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टमाटर लदे पिकअप ने सड़क किनारे सो रहे कुछ लोगों को रौंद दिया। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और शादी के घर में अचानक खुशियां थम गई और कोहराम मच गया। वहीं हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा मामले की जांच कर रही है।
दरअसल चित्रकूट में भरतकूप थाने के रौली कल्याणपुर में एक शादी में सभी आए थे। शनिवार सुबह यह हादसा हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से घयाल हो गए। लोगों के ऊपर से पिकअप गुजरते देख वहां चीख-पुकार मच गई। चीख सुनकर घरों से लोग बाहर निकल आए। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंचे। समझााने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। और हाईवे का जाम खत्म कराया गया। शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया। घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
वहीं मामला संज्ञान में आने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को तुरंत दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सीएम योगी ने मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपए मुआवजा और घायलों को 50 हजार की मदद देने का ऐलान किया है। साथ ही सीएम योगी ने पिकअप चालक रोहित यादव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश दिए है। फिलहाल पुलिस ने पिकअप चालक रोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में पुलिस ने किया फर्जी साइबर कॉल सेंटर का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार