कानून व्यवस्था को लेकर एक्शन में योगी सरकार
लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर बदले
डीके ठाकुर, विजय कुमार मीना प्रतीक्षारत किए गए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार बड़े फैसले ले रही है। इस बीच प्रदेश में एक बार फिर बड़ा अफसरों का तबादला किया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार देर रात उत्तर प्रदेश के सात और आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर भी शामिल है। एसबी शिरोडकर अब लखनऊ के नए सीपी होंगे। इसी तरह बीपी जोगदंड को कानपुर का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त रहे डीके ठाकुर और कानपुर के सीपी रहे विजय कुमार मीना को प्रतीक्षारत रखा गया है।
यह भी पढ़ें: Sanjay Raut: संजय राउत की आज होगी ईडी कोर्ट में पेशी, बीते दिन 18 घंटे की गई थी पूछताछ
प्रशासन व्यवस्था में कोई चूक न हो इस लिए योगी सरकार लगातार हर क्षेत्र में तबादला कर रही है। अभी बीते दिनों कई बड़े आईएएस अफसरों के तबादले किये गए थे। जिसके बाद अब 7 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए है। 1993 बैच के आईपीएस एसबी शिरोडकर की तैनाती अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना में थी। वह अब लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर बने है। वहीं 1991 बैच के बीपी जोगदंड अभी पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक थे, उन्हें कानपुर नगर का कमिश्नर बनाया गया है। डी के ठाकुर और विजय मीणा को पुलिस हेडक्वार्टर में अटैच कर लिया गया है। वहीं पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड्स) विजय कुमार को सीबीसीआईडी का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। गोपाल लाल मीणा को सीबीसीआईडी से हटाकर कोऑपरेटिव सेल का महानिदेशक बनाया गया है। वहीं लॉजिस्टिक पुलिस महानिदेशक विजय मौर्या को होमगार्ड्स विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। बीते दो दिन पहले यानी शुक्रवार को भी बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया था। शुक्रवार रात को 13 आइएएस और 20 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। इन तबादलों में विशेष सचिव, मंडलायुक्त, डीएम, नगर मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल है।
यह भी पढ़ें: Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स से पहली मौत, UAE से लौटा था 22 साल का युवक