Breaking News

LPG Price: आज से सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, जानिए अपने शहर के नए रेट

  • कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम आज घटे

  • दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 36 रुपये सस्ते हुए

  • LPG सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को राहत

नेशनल डेस्क: LPG सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को राहत मिली है। दरअसल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम आज घटाए गए हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी है। इसके बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 36 रुपये सस्ते हुए हैं। नई कीमतें आज से ही लागू हो जाएंगी। इस नवीनतम कमी के साथ, 19 किलो के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपये के बजाय 1,976 रुपये होगी।

Commercial LPG Cylinder Price Rises In Guwahati

जानिए महानगरों में आज कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम

  • दिल्ली में 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। पहले इसके दाम 2012.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे।
  • कोलकाता में 2095.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। पहले इसके दाम 2132 रुपये प्रति सिलेंडर थे।
  • मुंबई में 1936.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। पहले 1972.50 रुपये प्रति सिलेंडर था।
  • चेन्नई में 2141 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। पहले इसके दाम 2177.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे।

Commercial LPG Cylinder Price Slashed by Rs 91.50 in Delhi; Check Price in  Your City

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम देखें तो ये 1000 रुपये के पार बने हुए हैं। दिल्ली में ये 1053 रुपये, मुंबई में 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये का मिल रहा है और इसके दामों पर कोई राहत नहीं मिली है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …