Breaking News

West Bengal: पश्चिम बंगाल में जेनरेटर से वाहन में फैला करंट, 10 कांवड़ियों की मौत

  • पश्चिम बंगाल में हुए दर्दनाक हादसा

  • जेनरेटर से वाहन में फैला करंट

  • करंट लगने से 10 कांवड़ियों की मौत

नेशनल डेस्क: रविवार की देर रात पश्चिम बंगाल में हुए दर्दनाक हादसा पेश हुआ। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में करंट लगने से 10 कांवड़ियों की मौत हो गई। कूचबिहार के जलपेश में प्रसिद्ध शिव मंदिर है और ये सभी कावड़िए पिकअप पर सवार होकर बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए जा रहे थे।

पिकअप के वाहन में डीजे लगा हुआ था और उसके साथ ही जेनरेटर भी रखा हुआ था। बताया जाता है कि जेनरेटर की शार्ट सर्किट से वाहन में करंट फैल गया जिससे 10 शिवभक्तों की मौत हो गई। हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

10 kanwariyas dead, 19 injured due to electrocution in Bengal's Cooch Behar  - India News

पुलिस दुर्घटना की जांच पड़ताल में जुटी 

पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना कूचबिहार के मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर हुई है। घटना देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में माताभंगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि वाहन के पिछले हिस्से में जेनरेटर लगाया गया था।

दुर्घटना के बाद वाहन का चालक फरार

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शुरुआती जांच से पता चला है कि जेनरेटर की वायरिंग में शार्ट सर्किट से ही वाहन में करंट दौड़ा और कांवड़िए उसका शिकार हो गए। वहीं, हादसा स्थल से पिकअप वाहन का ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस से ड्राइवर की तलाश करने में जुटी हुई है।

West Bengal: Major accident in Cooch Behar, 10 Kanwariyas died due to  electrocution, many injured - Connexionblog

चंगरबंधा के अस्पताल में कांवड़ियों को कराया भर्ती

घटना में जख्मी हुए कांवड़ियों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। पहले उन्हें चंगरबंधा के अस्पताल ले जाया गया था। जांच पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें न्यू जलपाईगुड़ी के अस्पताल में रेफर कर दिया। दुर्घटना के शिकार हुए कांवड़ियों के परिजनों को इस बाबत सूचना दे दी गई है। हादसे का शिकार हुए कावड़िए सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …