- अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे चंद्र शेखर आजाद
- गठबंधन के लगाए जा रहे कयास
- पार्टी में छोटे -छोटे दलों को जोड़ रहे अखिलेश यादव
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटी है। दल बदलने व गठबंधन का दौर जारी है। तो वहीं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे। सियासी गलियारों में पार्टियों के गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गई है। माना जा रहा है कि. दोनों के बीच गठबंधन को लेकर बात हो सकती है।
लगाए जा रहे हैं ये कयास
अखिलेश यादव बीजेपी की घेराबंदी के लिए इन दिनों अपनी पार्टी में छोटे -छोटे दलों को जोड़ रहे हैं। वहीं चुनाव को देखते हुए कई दलों ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया और कई दिलों के बागी नेता और विधायक भी एसपी में शामिल हो चुके हैं। इसी कड़ी में माना जा रहा है कि, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी भी एसपी के साथ गठबंधन कर सकती है। चंद्रशेखर आज अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हैं, जिसके बाद दोनों दलों के बीच गठबंधन की बात होने की चर्चा तेज हो गई है।
अभी तक यूपी में एसपी के साथ महान दल, डेमोक्रेटिक पार्टी (सोशलिस्ट), राष्ट्रीय लोकदल, सुभाषपा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी,अपना दल (कृष्णा गुट), पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी, कांशी राम बहुजन मूल समाज पार्टी, लेबर एस पार्टी, भारतीय किसान सेना समेत कई दल गठबंधन कर चुके हैं या फिर अपनी पार्टी का विलय कर चुके हैं