दिसंबर महीने के दो दिन बैंक रहने वाले बंद
बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल प्रस्तावित
6 दिसंबर और 17 दिसंबर को हड़ताल का आवाहन
नेशनल डेस्क: दिसंबर महीने के दो दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। दरअसल, बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल प्रस्तावित है। बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों को 9 संगठनों के शीर्ष निकाय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने दिसंबर में दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल का आवाहन किया है।
बैंकों की होगी हड़ताल
दिसंबर महीने में बैंकों की दो दिनों की हड़ताल प्रस्ताविक है। यूएफबीयू ने बैंकों के निजीकरण के विरोध में 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को हड़ताल का आवाहन किया है। 9 बैंक कर्मचारियों की इस शीर्ष संस्था ने देशभर के बैंकों से इस हड़ताल में शामिल होने की अपील की है। दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ 16 और 17 दिसंबर को बैंकों की हड़ताल के दौरान बैंकिंग सेवा बाधित रहेगी।