Breaking News

यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी का बड़ा ऐलान- इसी महीने से गांवों को भी मिलेगी 24 घंटे बिजली

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के लिए एक बड़ा ऐलान किया
  • शहरों के साथ-साथ गांवों में भी इसी माह से 24 घंटे बिजली की  होगी आपूर्ति 
  • सपा की सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में होती थी बिजली की काफी कटौती 

यूपी डेस्क: उत्तर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने ऐलान किया है कि, सरकार अब यूपी के शहरों के साथ-साथ गांवों में भी इसी माह से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी ने बड़ी घोषणा कर दी है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार इस महीने यानी दिसंबर से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों लगातार 24 घंटे बिजली मुहैया कराएगी। सीएम योगी के 24 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति के ऐलान से सबसे ज्यादा किसानों को फायदा होगा। क्योंकि समाजवादी पार्टी की सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की काफी कटौती होती थी। इस वजह से किसानों को अपने खेतों की पटौनी के लिए रात-रात भर बिजली का इंतजार करना पड़ता था।

 

 वर्तमान समय में कहां कितने घंटे बिजली

  • ग्रामीण- 18 घंटे
  • तहसील- 30 घंटे
  • जिला मुख्यालय- 24 घंटे
  • मंडल मुख्यालय- 24 घंटे
  • बुंदेलखंड- 20 घंटे
  • यूपी के महानगरों में- 24 घंटे
  • औद्यौगिक क्षेत्रों में- 24 घंटे

 

 सरकार 24 घंटे बिजली मुहैया कराएगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा प्रतिष्ठान में आयोजित प्रधानमंत्री के गतिशक्ति मास्टर प्लान नार्थ सम्मेलन में कहा कि, यूपी के गांवों को अब से 24 घंटे बिजली की सप्लाई की जाएगी, जबकि पहले गांवों में 16 से 18 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस महीने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों लगातार 24 घंटे बिजली मुहैया कराएगी।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …