Breaking News

CDS बिपिन रावत पीछे छोड़ गए 2 बेटियां, माता-पिता को पलभर में खो दिया

  • सीडीएस बिपिन रावत का 8 दिसंबर को सैन्य विमान हादसे में निधन
  • दर्दनाक हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी जान चली गई
  • बिपिन रावत की दो बेटियां थी उनकी शान

नेशनल डेस्क: अपनी जांबाजी, वीरता, साहस से पहचान रखने वाले वाले सीडीएस बिपिन रावत का 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। इस दर्दनाक हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी जान चली गई। बिपिन रावत अपने पीछे दो बेटियों को छोड़ गए हैं।

 

 

कीर्तिका, तारिणी  हैं बिपिन रावत की दो बेटियां

एक का नाम कीर्तिका और दूसरी बेटी का नाम तारिणी है। कीर्तिका की शादी हो चुकी है और वो मुंबई में रहती हैं। तारिणी दिल्ली में रहती हैं और दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं। वे कीर्तिका से छोटी हैं। सार्वजनिक तौर पर बिपिन रावत की बेटियों के बारे में बेहद कम जानकारी है, लेकिन दोनों बेटियां जनरल बिपिन रावत की शान थीं।

 

 

पत्नी मधुलिका थीं सोशल वर्कर 

जनरल रावत की पत्नी का नाम मधुलिका था, जो आर्मी वाइफ्लस वेल्फेयर असोसिएशन की अध्यक्ष भी थीं। वह मध्य प्रदेश के शहडोल की रहने वाली थीं और दिवंगत राजनेता मृगेंद्र सिंह की बेटी थीं। मधुलिका रावत ने अपनी शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में की। AWAA के अलावा वह कई तरह से सोशल वर्क के अलावा कैंसर पीड़ितों के लिए काम करती थीं।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …