महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के छह नये मामले
देश के 11 राज्यों में फैल चुका है ओमिक्रॉन
राजधानी दिल्ली में अब तक 22 मामले
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के छह और नए मामले सामने आने तथा ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय और एक किशोर के भी कोरोना वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित पाये जाने के बाद भारत में इसके कुल मामले बढ़कर रविवार को 151 हो गए। केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के मरीजों का पता चला है। इनमें महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), केरल (11), गुजरात (9), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) से ओमीक्रोन के मरीज मिले हैं।
राजधानी दिल्ली मे तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन
देश की राजधानी दिल्ली में अब तक 22 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें राहत की बात ये है कि, 22 में से 10 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं। हालांकि दिल्ली में पिछले तीन दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी में 107 नए मामले सामने आए और 50 लोग स्वस्थ होकर घर गए। एक्सपर्ट की मानें तो दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे नया वैरिएंट ओमीक्रोन ही है।
महाराष्ट्र में 50 के पार आंकड़ा
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के मामलों पर स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, रविवार को छह लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए और इसके साथ ही राज्य में इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई। इनमें से दो मरीजों ने तंजानिया की यात्रा की थी। वहीं, दो इंग्लैंड (England) से लौटे हैं जबकि एक ने पश्चिम एशिया की यात्रा की। इनमें से सभी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
विभाग ने एक बयान में बताया कि, एक अन्य मरीज में पुणे के जुन्नार का पांच वर्षीय एक बच्चा है, जो जुन्नार के दुबई यात्रियों के करीबी संपर्क में था। बयान में कहा गया, ‘‘ओमीक्रोन के छह नए मामले सामने आए-जिनमें से चार में संक्रमण की पुष्टि मुंबई हवाई अड्डे पर जांच के दौरान हुई। इन चार मरीजों में से एक व्यक्ति मुंबई का है। दो कर्नाटक के हैं और एक औरंगाबाद का है।’’ राज्य में सामने आए कुल 54 मामलों में से मुंबई में 22 मामलों की पुष्टि हुई।
गुजरात में आए तीन नए मामले
गुजरात में भी ओमीक्रोन (Omicron In Gujarat) के मामलों में तेजी देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि, राज्य में एक एनआरआई भारतीय की 15 दिसंबर को ब्रिटेन से आने के बाद अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिसमें वह संक्रमित पाया गया।