Breaking News

यूपी में AAP निकालेगी 5 रथ यात्राएं, युवाओं के लिए की जाएंगी बड़ी घोषणाएं

  • यूपी में आम आदमी पार्टी अपने एजेंडे को जनता तक पहुंचाएगी
  • जनवरी मेें आप निकालेगी 5 रथ यात्राएं
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे जनता को संबोधित 

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोरों-शोरों से जुट गए हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी राज्य के लिए अपने एजेंडे के साथ लोगों तक पहुंचाने की कोशिश में जनवरी में 5 रथ यात्राएं निकालेगी। इस यात्रा का नेतृत्व पार्टी सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह करेंगे। आप के यूपी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के अनुसार, यह यात्रा 2 जनवरी को लखनऊ में होने वाली मेगा रैली के ठीक बाद शुरू होगी और इसे आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे।

पार्टी के बड़े नेता होंगे यात्रा में शामिल
यह रैली 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान की आधिकारिक शुरुआत करेगी.उन्होंने कहा, “पहली यात्रा वाराणसी से लखनऊ, दूसरी सहारनपुर से नोएडा, तीसरी हरदोई से मुरादाबाद, चौथी झांसी से महोबा और आखिरी सरयू से संगम की होगी, जो प्रयागराज के लिए अयोध्या है। यात्रा का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए आप की प्रतिबद्धताओं को प्रचारित करना है और दिल्ली से पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।

नौकरियों की घोषणा भी की जाएगी
पार्टी ने अब तक दो चुनावी वादों जिसमें एक मुफ्त बिजली और बकाया बिजली बिल की माफी और दूसरा साल में 10 लाख नौकरियों की घोषणा की है। आप अब सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार गारंटी सभा आयोजित करेगी। जिसमें युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करना लक्ष्य है।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …