इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी में विधानसभा चुनाव टालने का सुझाव दिया
ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिया गया सुझाव
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने दी बड़ी जानकारी
नेशनल डेस्क: ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी में विधानसभा चुनाव टालने का सुझाव दिया है। कोर्ट ने कहा, यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां रैलियों में काफी भीड़ इकट्ठी हो रही है। ऐसे में चुनावी रैलियों पर रोक लगाई जानी चाहिए।
ये कहना है मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा का
इस पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा का कहना है कि, अगले हफ्ते टीम उत्तर प्रदेश का दौरा करेगी। इस दौरान स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी और इसके बाद उचित निर्णय लिया जाएगा। विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा के नेतृत्व में दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है।
हाईकोर्ट ने ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रैलियों को टालने का दिया सुझाव
टीम में निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और अनूप पांडेय भी शामिल हैं। दौरे के दूसरे दिन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस सुझाव को लेकर बयान दिया, जिसमें कोर्ट ने ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रैलियों को टालने और चुनाव को स्थगित करने का सुझाव दिया।