Breaking News

Chhattisgarh: 42 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

  • 80 फीट बोरवेल में गिरा बच्चा

  • बच्चे को बचाने के लिए 42 घंटे से ऑपरेशन जारी

  • सीएम बघेल ने किया ट्वीट

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बीते शुक्रवार की दोपहर को खेलते समय 80 फीट बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए 42 घंटे से ऑपरेशन जारी है। चांपा जिले के पिहरीद गांव में 11 साल का राहुल साहू बोरवेल में गिर गया जिसके बाद लगातार एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आर्मी और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, बच्चे का बोरबेल में गिरना दुखद है। हम सब उसे बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

राहुल को बचाने में अब तक 20 सिलेंडर लग चुकी ऑक्सिजन
बोरवेल में गिरे राहुल को बचाने के लिए अब तक 20 सिलेंडर ऑक्सिजन लग चुकी हैं। राहुल ने इस 42 घंटे के दौरान 7 केला खाया है साथ ही जूस भी पिया है। 80 फीट गहरे बोरवेल में राहुल गिरे राहुल तक पहुंचने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है।

सीएम बघेल ने किया ट्वीट
सीएम भूपेश बघेल ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि, कल शाम से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक अभी 5-6 घंटे का वक्त हमें राहुल तक पहुंचने में लग सकता है। बच्चे को केला और जूस पहुंचाया गया है और परिजन से भी आवाज के माध्यम से बात कराई जा रही है, ताकि उसका मनोबल बना रहे। हम सब उसकी कुशलता की प्रार्थना करते हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …