केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिया स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा
अनुराग ठाकुर ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश
अनुराग ने फिट इंडिया, क्लीन इंडिया रन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
यूपी डेस्क: आज केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वच्छ भारत अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इसी क्रम में लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उनके साथ बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं ने भी आधे घंटे तक स्टेडियम की सफाई की।
अनुराग ने फिट इंडिया, क्लीन इंडिया रन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अनुराग ठाकुर के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह, उपेंद्र तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। सफाई अभियान से इससे पहले अनुराग ठाकुर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ फिट इंडिया, क्लीन इंडिया रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जब तक स्वच्छता के प्रति लोग खुद अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाएंगे, आसपास साफ-सफाई नहीं करेंगे तब तक बीमारियों को दूर नहीं भगा पाएंगे।
ठाकुर ने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने शहर को स्वच्छ सुंदर बनाएं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान ने देश में बहुत बदलाव किया है और लोगों की मानसिकता को बदल दिया है।
हमें भारत में खेल और फिटनेस की संस्कृति को करना है विकसित: अनुराग ठाकुर
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण के खिलाड़ियों और नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश जब अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमें भारत में खेल और फिटनेस की संस्कृति को विकसित करना है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज केंद्र सरकार खेल के प्रति लोगों को जागरूक करने और उन्हें हर सुविधा मुहैया कराने में पीछे नहीं हट रही है। यही वजह है हमारे खिलाड़ी अब दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं ।