300 रुपये को लेकर बहू व ससुर में हुआ विवाद
बेटे-बहू को कमरे में बंद आग लगाकर फूंकने की धमकी
बचाने आई पुलिस पर की फायरिंग
यूपी डेस्क: कानपुर में 300 रुपए को लेकर बहू से हुए विवाद के बाद गुस्साए ससुर ने 3 घंटे तक उत्पात मचाया। दरअसल ये मामला कानपुर के श्यामनगर का है, जहां पैसों को लेकर हुए विवाद के कारण एक बुजुर्ग ने पत्नी, बेटे-बहू को कमरे में बंद कर दिया। उनको आग लगाकर फूंकने की धमकी दी। घबराई बहू ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
वहीें, मौके पर पहुंचे एक दरोगा और कुछ सिपाही को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक पुलिसकर्मी को छर्रे लगे और दूसरा घायल हो गया है। 3 घंटे बाद डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार, एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक, एडीसीपी राहुल मिठास और छह थाने की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले।
बहू से विवाद के बाद बुज़ुर्ग ने शुरू किया उपद्रव
बता दें कि सी-ब्लॉक के रहने वाले आरके दुबे (60) शेयर मार्केट का काम करते हैं। वह घर में अपनी पत्नी किरन दुबे, बड़े बेटे सिद्धार्थ और बहू भावना और दिव्यांग बेटी चांदनी के साथ रहते हैं। उनका छोटा बेटा राहुल और बहू जयश्री अलग रहती हैं।
आरके दुबे का आज बहू भावना से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि बुजुर्ग ने अपना आपा खो दिया। विवाद बढ़ता देख बीच-बचाव करने आई पत्नी और बेटे को एक रूम में लॉक कर दिया और कहा कि आग लगाकर सबको फूंक दूंगा।
पुलिस को छत से मिले 45 खाली खोखे और 60 से ज्यादा जिंदा कारतूस
दुबे ने पुलिस पर करीब 3 घंटे में 45 राउंड फायरिंग की। डीसीपी ने बुजुर्ग के नंबर पर व्हाट्सएप पर भेजा, जिसके बाद आरोपी पुलिस के कब्जे में आया। पुलिस को मौके पर लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक, 45 खाली खोखे और 60 से ज्यादा जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है।