Breaking News

Patna Airport: स्पाइसजेट के प्लेन के उड़ान भरते ही इंजन में लगी आग, पटना में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

  • पटना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

  • प्लेन में आग लगने की वजह से लगाई इमरजेंसी लैंडिंग

  • विमान में 185 लोग थे सवार

नेशनल डेस्क: बिहार के पटना एयरपोर्ट पर रविवार को स्पाइसजेट के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। दरअसल, प्लेन में आग लगने की वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

विमान में 185 लोग थे सवार
ये हादसा दोपहर 12 बजे हुआ। इसके बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। ये यात्रियों से भरी फ्लाइट दिल्ली जा रही थी। वहीं, फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करा लिया गया। इस विमान में 185 लोग सवार थे। फिलहाल यात्रियों को प्लेन से बाहर निकाला लिया गया है।

किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं: अधिकारी
अधिकारियों के मुताबिक, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई है।

अधिकारियों ने बताया कि विमान के उड़ान भरते समय इसके पंखे में आग लग गईष इसके बाद फायर ब्रिगेड और दमकल की गाड़ियों को बुला गया। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किस वजह से इंजन में आग लगी है।

About News Desk

Check Also

Bihar Diwas 2023: आज 110 साल का हुआ बिहार

आज 110 साल का हुआ आज बिहार 1912 में बांग्लादेश से अलग हुआ था बिहार  …