Breaking News

Bihar Diwas 2023: आज 110 साल का हुआ बिहार

  • आज 110 साल का हुआ आज बिहार

  • 1912 में बांग्लादेश से अलग हुआ था बिहार 

  • अपनी काबिलियत पर देश विदेश में बढ़ाया बिहार का गौरव

Bihar Diwas 2023: बिहार 22 मार्च यानी आज 110 वर्ष का हो गया. प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार सरकार द्वारा बिहार दिवस मनाया जाता है. साल 1912 में बांग्लादेश से अलग होने के बाद बिहार को अपना एक अस्तित्व मिला और एक अलग स्वतंत्र राज्य के रूप में बना. इन 110 सालों में बिहार ने बहुत कुछ बदलते देखा है.

आइये जानते है वर्तमान में बिहार के पांच अनमोल हीरे के बारे में जिन्होंने अपनी काबिलियत पर देश विदेश में बढ़ाया बिहार का गौरव.

1) मैथिलि ठाकुर: बिहार की बेहद लोकप्रिय युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई, 2000 को मधुबनी जिले के बेनीपट्टी गांव में हुआ. मिथिलि बचपन से ही संगीत के माहौल में पली और बड़ी हुई. वर्तमान में वह बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ब्रैंड ऐंबैसडर चुनी गयी है. मैथिली ठाकुर को हाल ही में संगीत नाटक अकादमी के प्रतिष्ठित ‘उस्ताद बिस्मिल्ला खान पुरस्कार’ के लिए चयनित किया गया है.

2) खान सर: खान सर अर्थात फैज़ल खान का जन्म दिसंबर, 1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ. वह बिहार राज्य के पटना शहर में एक कोचिंग संस्थान में अध्यापन कार्य करते है. वर्तमान में खान सर एक यूट्यूब चैनल ‘खान जी एस रिसर्च सेंटर’ पर कोचिंग क्लासेज देते हैं. इसके अलावा खान सर ऑफलाइन कोचिंग में भी पढ़ाते हैं. इनकी कोचिंग में एक समय पर लगभग 2000 से अधिक विद्यार्थी आते है

3) आनंद कुमार(Super 30): आनंद कुमार बिहार के जाने माने शिक्षक एवं विद्वान है. इनका जन्म 1 जनवरी, 1973 को बिहार के पटना में हुआ. बिहार की राजधानी पटना में वह सुपर 30 नामक आईआईटी की कोचिंग के जन्मदाता एवं कर्ता धर्ता है. इस कोचिंग में आनंद कुमार गरीब बच्चो को फ्री में आइआइटी की प्रवेश परीक्षा की शिक्षा निशुल्क देते हैं. वह रामानुज स्कूल ऑफ मैथमैटिक्स का भी संचालन करते है.

4) ईशान किशन: ईशान किशन एक प्रथम भारतीय श्रेणी के क्रिकेटर है जो झारखंड के लिए खेलते हैं. इनका जन्म 18 जुलाई, 1998 को पटना में हुआ. 22 दिसंबर 2016 को उनका अन्डर 19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम के कप्तान के रूप में चयन हुआ. ईशान एक बाएं हाथ के विकेटकीपर और बल्लेबाज है . वह आई पी एल में मुंबई इंडियन्स टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.

5) आर के श्रीवास्तव: आर के श्रीवास्तव ने 52 तरीके से गणित में पाइथागोरस थेओरुम सिद्ध कर अपना वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में दर्ज कराया. लगभग 12 घंटे 450 बार नाईट क्लास में पढाने के लिए उनका नाम गिनीस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज कराया गया है |

 यह सभी लोग बिहार राज्य के लिए अत्यंत गौरवशाली है.

 

About Ragini Sinha

Check Also

Fake Video Case: मनीष कश्यप के बाद एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

यूट्यूबर मनीष कश्यप के बाद एक अन्य आरोपी गिरफ्तार तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को लेगी …