Breaking News

डॉग पार्क को लेकर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा गुल्लू के नाम पर उल्लू बनाना बंद करे सरकार

  • लखनऊ में बनेगा 5 करोड़ का डॉग पार्क

  • अखिलेश यादव ने सीएम पर कसा तंज

  • ‘गुल्लू बस सेवा भी कर दें शुरू’

यूपी: सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ में बनने जा रहे डॉग पार्क को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सरकार से सवाल किया है। अखिलेश ने पुछा है कि “अब गुल्लू के लिए पार्क बनवाने का बजट कहां से आ गया? उस पार्क तक पहुंचने के लिए लखनऊ के विभिन्न इलाक़ों से अब ‘गुल्लू बस सेवा’ भी शुरू करने की कृपा करें या फिर स्पष्ट करें कि ये पार्क बड़े लोगों की कार-जीप में बैठकर आने वाले गुल्लुओं के लिए ही है। गुल्लू के नाम पर उल्लू बनाना बंद करें।”

यह भी पढ़ें: Agneepath Scheme: सेना का बड़ा ऐलान, स्थायी सैनिकों की तर्ज पर अब अग्निवीर भी मिलेंगे गैलेंट्री अवॉर्ड

लखनऊ विकास प्राधिकारण सीजी सिटी में प्रदेश का पहला डॉग पार्क बनवाने जा रहा है। इसमें स्ट्रीट डॉग्स के लिए हर जरूरी और आकर्षक सुविधाएं होंगी। डॉग पार्क में स्विमिंग पूल, फूडकोर्ट आदि जैसी सुविधाएं होंगी। एलडीए वीसी के निर्देश पर पार्क की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। जिसका टेंडर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जारी किया है. इस पार्क को बनाने की अनुमानित लागत 498.19 लाख रुपये है. टेंडर भरने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है.

एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि शहर में लाखों लोगों के पास पालतू डॉग्स हैं। इनको टहलाने या घुमाने के लिए उपयुक्त स्थान नहीं है। सार्वजनिक पार्कों में पालतू डॉग्स को ले जाने पर अक्सर विवाद हो जाता है। ऐसे में विचार आया कि एक डॉग पार्क बनाया जाए। सीजी सिटी के दक्षिणी हिस्से में तीन एकड़ की ग्रीन बेल्ट चिन्हित की गई है, जिसे पार्क के तौर पर विकसित किया जाएगा। इस पार्क में जॉगिंग ट्रैक, खेलने के लिए स्थान व फीचर्स, स्विमिंग पूल, पेट कियास्क, डॉग्स सैनेटाईजेशन एरिया और डॉग्स ग्रूमिंग कियास्क समेत कई आकर्षक सुविधाएं होंगी।

यह भी पढ़ें: रामपुर में आजम खान पर सीएम योगी ने साधा निशाना, गुंडाराज को डबल इंजन की सरकार ने खत्म किया

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …