Breaking News

Agneepath Scheme: सेना का बड़ा ऐलान, स्थायी सैनिकों की तर्ज पर अब अग्निवीर भी मिलेंगे गैलेंट्री अवॉर्ड

  • अग्निपथ योजना पर सेना का बड़ा ऐलान

  • अब अग्निवीर भी मिलेंगे गैलेंट्री अवॉर्ड

  • लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने की घोषणा

नेशनल डेस्क: सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ पर सेना की ओर से फैसले लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सेना ने अग्निपथ योजना को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है। सेना ने कहा कि स्थायी सैनिकों की तर्ज पर अब देश के अग्निवीरों को भी गैलेंट्री अवॉर्ड यानि वीरता का पुरस्कार मिलेगा।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने की घोषणा
दरअसल, मंगलवार को भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि सेना नौकरी के लिए नहीं है, बल्कि जज्बात और जुनून के लिए है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि सेना में शामिल होने वाले अग्निवीरों को वीरता पुरस्कार से सम्मानिक किया जाएगा।

26 जनवरी को 939 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से था नवाजा
बता दें कि इस साल 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की सुरक्षा में साहस का प्रदर्शन करने वाले 939 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा गया था।

अग्निपथ योजना के विरोध में 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान
बता दें कि बीते दिनों रक्षा मंत्रालय के द्वारा इस योजना के ऐलान के बाद से देशभर में हिंसक विरोध – प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया था। युवा अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। एक अनुमान के मुताबिक, इन विरोध -प्रदर्शनों में रेलवे को 1 हजार करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …