Breaking News

रामपुर में आजम खान पर सीएम योगी ने साधा निशाना, गुंडाराज को डबल इंजन की सरकार ने खत्म किया

  • घनश्याम लोधी के समर्थन में सीएम की जनसभा

  • “डबल इंजन की सरकार विकास कर रही है “

  • “सुरक्षा और विकास बीजेपी सरकार की गारंटी”

उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। जहां आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। 23 जून को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। दोनों ही सीटों को जीतने के लिए भाजपा और समाजवादी पार्टी पूरी ताकत लगा रही है। इसी कड़ी में आज सीएम योगी ने रामपुर में भाजपा प्रत्याशी घनश्‍याम लोधी के समर्थन में अलग-अलग स्‍थानों पर जनसभाएं कीं। विलासपुर के बाद मिलक में जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए सीएम योगी ने आजम खान पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी के पक्ष में वोट मांगे।

यह भी पढ़ें: UP Weather: राजधानी लखनऊ में तेज बारिश से बदला मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत

इस दौरान सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर की अपनी धरोहर है, मगर कुछ लोग रामपुर की धरोहर को नष्ट करने की कोशिश में रहते थे। यदि किसी ने इसकी पहचान नष्ट करने का प्रयास किया, तो जनता उसे सबक सिखाना भी जानती है। पहले भू-माफिया गरीबों की जमीन पर अतिक्रमण करते थे और अक्सर उन्हें प्रताड़ित करते थे। सत्ता में आने के बाद, हमारी सरकार ने गरीबों को जमीन वापस दे दी और ऐसे माफियाओं को उचित सजा देने के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की।

सीएम योगी ने आगे कहा कि यहां के गुंडाराज माफियाराज को डबल इंजन की सरकार ने खत्म करने का काम किया है। हमने बीते 5 वर्षों में से 2 साल तो कोरोना के साथ लड़ाई की। मगर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में फ्री राशन, फ्री उपचार, फ्री वैक्सीन देने का कार्य किया। सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकार में गरीबों की जमीनों पर कब्जा हो जाता था, मगर अब ऐसा नहीं होता। जहां एक ओर उपचुनाव में सीएम योगी बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार से दूरी बना रखी है। वे न तो वो आजमगढ़ गए और न ही रामपुर में अभी तक कोई रैली की है।

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय हॉकी टीम की घोषणा, जानिए किसको मिली जगह व कौन हुआ बाहर

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …