पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आज सुबह ही भूकंप के तेज झटके
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 48 किलोमीटर की दूरी पर
नेशनस डेस्क: पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आज सुबह- ही भूकंप के तेज झटके देखने मिले। बुधवार को तड़के आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई।
भूकंप की तीव्रता 6.1 रिकॉर्ड
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की ओर से बताया गया कि अफगानिस्तान में आज सुबह 6.1 तीव्रता के भूकंप रिकॉर्ड की गई है। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 48 किलोमीटर की दूरी पर था।
भूकंप का झटका इतना जोरदार था कि अफगानिस्तान से पाकिस्तान तक लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी तरह की जान-माल की नुकसान नहीं हुई है।