उद्धव ठाकरे सरकार हो सकती है भंग
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने संकेत दिए
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपात कैबिनेट बैठक बुलाई
नेशनल डेस्क: उद्धव ठाकरे सरकार के भंग होने के शिवसेना के सांसद संजय राउत ने संकेत दिए हैं। राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने की दिशा में जा रही है। शिवसेना नेता संजय राउत के यह संकेत इस मायने में अहम माने जा रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपात कैबिनेट बैठक बुलाई है।
दूसरी ओर संजय राउत के इस ट्वीट पर नीतीश राणे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा “संजय राउत, संविधान और उसके प्रावधानों जानते ही नहीं है। क्या सरकार बचाने के लिए विधायकों को फिर से चुनाव के लिए डरा रहे है? चिंता न करें, महाराष्ट्र मेंनई सरकार आएगी और नए सिरे से विकास पर्व शुरू होगा।”
बीजेपी ने अभी तक नहीं दिया कोई बयान
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी आलाकमान ने इस मसले पर अभी कोई बयान देने से मना किया है। इसके अलावा नेताओं को शिवसेना प्रमुख को लेकर फिलहाल कोई बयानबाजी नहीं करने के लिए कहा गया है। बीजेपी फिलहाल शिवसेना के पत्ते खोलने का इंतजार कर रही है, उसके बाद वह अपना रुख तय करेगी।
संजय राऊत यांना संविधान आणि त्यातील तरतुदी कळण्याचा प्रश्नच निर्माण होत नाही.
निवडणुका होणार, असे घाबरवून आमदारांना धमक्या काय देताय?
सरकार वाचविण्यासाठी?
चिंता नको, महाराष्ट्रात नवे सरकार येणार,
विकास पर्व पुन्हा नव्याने सुरू होणार !— nitesh rane (@NiteshNRane) June 22, 2022
विधान परिषद चुनाव में महाविकास अघाडी का बहुमत 151 तक गिरा
महाराष्ट्र में सोमवार को हुए विधान परिषद चुनाव में महाविकास अघाडी का बहुमत 151 तक गिर गया है। राज्यसभा चुनाव के दौरान महाविकास आघाडी के पास 162 विधायक थे, जबकि उससे पहले ये संख्या 170 थी। यानी राज्यसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाडी के 11 विधायक कम हुए हैं। परिषद चुनाव से पहले और बाद में तुलना करके देखा जाए तो कुल 19 विधायक महाविकास आघाडी से दूर हुए।