सोनिया गांधी ने ईडी को लिखा पत्र
ई़डी में पेश होने के लिए सोनिया गांधी ने मांगा समय
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट करके दी जानकारी
नेशनल डेस्क: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने ईडी के सामने पेश होने में असमर्थता जताई है। इसको लेकर बुधवार को सोनिया गांधी ने ईडी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए और समय देने की मांग की।
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को कोरोना और फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों द्वारा घर पर आराम करने की सख्त सलाह के दृष्टिगत
1/2
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 22, 2022
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट करके दी जानकारी
इसकी जानकारी देते पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट करके बताया कि सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा कि चूंकि कोरोना और फेफड़ों की संक्रमण की वजह से वो हाल ही में अस्पताल से लौटी हैं और डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरहसे आराम करने की सलाह दी है। इसलिए जब तक वह पूरी तरह से स्वस्थ न हो जाएं, तब तक उनकी पूछताछ को कुछ हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया जाए।
श्रीमती सोनिया गांधी ने आज ED को पत्र लिखकर उनके पूरी तरह से ठीक होने तक अगले कुछ हफ्तों के लिए उनकी उपस्थिति को स्थगित करने का अनुरोध किया है।
2/2
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 22, 2022
23 जून के लिए सोनिया गांधी को समन किया था जारी
आपको बता दें कि ईडी ने सोनिया गांधी को कल यानि 23 जून को नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक कथित मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए उन्हें समन जारी किया था।
राहुल गांधी से चल रही है पूछताछ
वहीं, दूसरी ओर इस मामले में राहुल गांधी से पूछताछ जारी है। ईडी ने बीते पांच दिनों में उनसे 50 घंटे पूछताछ कर चुकी है। पांचवें दिन राहुल से ईडी अधिकारियों ने 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।