भारत में कोरोना केसों में तेजी
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 83 हजार के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अफसरों से करेंगे आज बैठक
नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,313 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 10,972 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। वहीं 38 लोगों की मौत हुई है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज अफसरों के साथ बैठक करेंगे।
83 हजार से ज्यादा हुए एक्टिव कोरोना केस
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में एक्टिव केस बढ़कर 83 हजार से ज्यादा यानी 83,990 केस हो गए हैं। इससे पहले यानी कल 22 जून को देशभर में कोरोना संक्रमण के 12249 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अफसरों से करेंगे आज बैठक
वहीं, कोरोना केसे में तेजी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इस मीटिंग में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लाने पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो बैठक में मेडिकल एक्सपर्ट भी शामिल होंगे।