हाईस्कूल के मेधावी छात्रों से सीएम का संवाद
मेधावी छात्रों के अभिभावकों से भी की मुलाकात
लखनऊ: यूपी बोर्ड हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम आने के बाद सीएम योगी बच्चों का हौसला बढ़ा रहे हैं। अपने आवास 5 केडी पर मेधावी छात्रों से सीएम योगी संवाद कर रहे है। इस दौरान सीएम योगी ने छात्रों को सफलता का मंत्र दिया। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर हाईस्कूल तथा इंटर में लखनऊ के शीर्ष दस स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने सभी से कहा कि आप लोगों को तेजी से आगे बढ़ने के लिए हिन्दी-अंग्रेजी का एक-एक अखबार जरूर पढऩा चाहिए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर सीएम योगी, राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के नामांकन में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों से कहा कि लोगों को किसी परीक्षा के नाम से घबराना नहीं है, बल्कि उसको दिनचर्या का एक सहज हिस्सा मानकर उसके साथ जुड़ जाना है। आप लोग हाईस्कूल या इंटर पास कर चुके हैं तो पुस्तक को घर में रखने, कूड़ेदान में फेंकने की बजाय या फिर रद्दी मानकर बेचने की बजाय उसको विद्यालय की लाइब्रेरी को दान कर दें, किसी गरीब बच्चे को दे दें। अब आप सभी की सकारात्मक ऊर्जा उत्तर प्रदेश को विकास के वैश्विक मानकों के अनुरूप स्थापित करेगी।
बच्चों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कार्य के साथ-साथ आराम भी आवश्यक है। अगर आप नियमित रूप से पढ़ेंगे, नियमित रूप से खेलेंगे, सभी कार्यों को टाइम-टेबल बनाकर करेंगे तो फिर परीक्षा के समय अनावश्यक तनाव नहीं होगा। संयमित दिनचर्या से आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। टाइम टेबल बनाकर दिनचर्या का पालन करेंगे, तो न केवल आपका पाठ्यक्रम समय से पूरा होगा, बल्कि स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें: PM Modi Meets Draupadi Murmu: PM मोदी ने की NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात, सांझा की तस्वीरें