1 बजे होगी शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में होंगे शामिल
बागी विधायकों के खिलाफ शिवसेना का एक्शन
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। जहां एक तरफ बागी शिंदे लगातार अपना कुनबा बढ़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए सियासी संकट गहराता जा रहा है। महाराष्ट्र की राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी सरकार और अपना अस्तित्व बचाने के लिए पूरा जोर लगा रहे है। शिव सेना ने आज दोपहर एक बजे से सेना भवन में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेश हुए बीजेपी नेता संगीत सोम, सुनवाई के बाद तय होंगे आरोप
उधर, शुक्रवार को दिन भर चली बैठकों के दौर के बाद यह फैसला किया गया है कि उद्धव ठाकरे आसानी से हार नहीं मानेंगे और सदन में बहुमत परीक्षण का सामना करेंगे। वहीं, इस बीच शिवसेना ने अपने बागी विधायकों के खिलाफ एक्शन लेना शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार, शिवसेना ने चार और बागी विधायकों के नाम महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को भेजे हैं। उन्होंने इन बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई शुरू करने की मांग की है।
भाजपा, शिवसेना को समाप्त करना चाहती है -उद्धव
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार की रात आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी का मकसद शिवसेना को समाप्त करना है क्योंकि वह हिंदू वोट बैंक को साझा नहीं करना चाहती। ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘ बगावत करने वाले शिवसेना के विधायकों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया, जबकि आप जैसे कई शिवसैनिक नामांकन के इच्छुक थे। ये लोग आपकी कड़ी मेहनत के बल पर चुने जाने के बाद असंतुष्ट हो गए जबकि आप अब भी इस मुश्किल वक्त में पार्टी के साथ खड़े हैं।’
यह भी पढ़ें: 25 जून देर रात जर्मनी के लिए निकलेंगे PM मोदी, G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे