उपमुख्यमंत्री का गहलोत सरकार पर हमला
‘पुलिस को पहले से थी घटना की जानकारी’
‘उत्तर प्रदेश में बरत रहे पहले से सतर्कता’
उत्तर प्रदेश: उदयपुर हत्या मामले की आवाज अब देश में धीरे-धीरे गूंजने लगी है। सभी बड़े नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी अपनी बात रखी है। उदयपुर में दर्जी की निर्मम हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को इस घटना की पहले से जानकारी थी। इसके बाद भी कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए। ये राजस्थान सरकार और पुलिस की नाकामी का नतीजा है।
यह भी पढ़ें: Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव की आ गई तारीख, जानें कब होगा चुनाव
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राजस्थान की घटना बहुत दुखःद है। हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कांग्रेस की सरकार में जो घटना घटी है यह पहले से पुलिस को पता थी। मृतक ने एफआईआर दर्ज कराई थी। वहां की सरकार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस मामले में जिन अधिकारियों ने मृतक की ओर से दर्ज कराए गए एफआईआर को नजरअंदाज किया, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में हम लोग पूरी तरह से सतर्कता बरत रहे हैं। प्रशासनिक इंतजामों को चाक-चौबंद किया गया है।
मालूम हो कि दर्जी कन्हैयालाल की हत्या नुपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करने के कारण की गई। उदयपुर में मोहम्मद रियाज नाम के एक शख्स ने कन्हैयालाल का सिर कलम करने के बाद एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में वो खंजर पर लगे खून को देख हंसते हुए कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि उसने एक सिर कलम कर लिया है। इस पूरे विवाद की शुरुआत एक टीवी डिबेट के दौरान हुई थी जिसमें भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैंगबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद कई अरब देशों ने भारतीय राजदूतों को बुलाकर इस बयान की निंदा की थी। धीरे-धीरे ये मामला बढ़ता चला गया।
यह भी पढ़ें: Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार, 13 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण