Breaking News

सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों को समस्या के निवारण का दिया आस्वासन

  • फरियादियों की समस्या को सीएम योगी ने सुना

  • अधिकारियों को समस्या के जल्द निवारण के दिए निर्देश

  • सीएम के जनता दरबार में पहुचे सैकड़ों फरियादी

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौर के पर है। जहां सीएम योगी ने अपने दौरे के दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। मंदिर के हिंदु ​सेवाश्रम और यात्री निवास में अपनी ​फरियाद लेकर पहुंचे 200 से ज्यादा लोगों की सीएम ने एक- एक कर समस्या सुनी। साथ ही फरियादियों की समस्या के जल्द निवारण के लिए अधिकारियों निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: क्या है ‘सेक्सी अनानास आहार’, जानिये इसके नुकसान

सीएम योगी के जनता दरबार में बड़ी संख्या में जमीन-जायदाद और इलाज के मामले आए। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए। बहुत से लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा बहुत से इलाज के लिए धन देने की सिफारिश कर रहे थे।

मुख्यमंत्री के सामने संतकरीबनगर के मेहदावल सीट से भाजपा के पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल के भाई के खिलाफ भी शिकायत लेकर एक बुजुर्ग पहुंचे। गोरखनाथ इलाके के ​हड़हवा फाटक के रहने वाले विश्व बंधु गुप्ता का कहना था कि ​पूर्व विधायक के भाई अजय सिंह को उन्होंने स्टॉर एकडमी स्कूल खोलने के लिए गुलरिहा इलाके के फर्टिलाइजर झुंगियां में स्थित अपना मकान किराए पर दिए थे। जिसका एग्रमीमेंट 29 फरवरी 2012 को ही खत्म हो गया। लेकिन अजय सिंह ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए नया एग्रीमेंट तैयार करा लिया और तभी से मकान पर कब्जा कर रखा है। न ही किराया देते और न ही मकान खाली करने को तैयार है। तमाम शिकायतों के बाद भी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री ने तत्काल वहां मौजूद अधिकारियों को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी हो, अगर मामला सही है तो वो किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा।

बता दे कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर बार की तरह सुबह गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। साथ ही अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद मंदिर भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंचे जहां तकरीबन 30 मिनट तक गो सेवा की। गो-सेवकों से संवाद कर गर्मियों में गायों की देखभाल की जानकारी ली। सीएम वापसी में अपने श्वान कालू और गुल्लू से भी मिलकर उन्हें भी दुलारे।

यह भी पढ़ें: हुई कुंद्रा के मरने की दुआ, कहा शहनाज की तरह तेजस्वी का भी हो हाल

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …