डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता
ओलिंपिक गेम्स-2020 के बाद नीरज चोपड़ा का दूसरा बड़ा मेडल
नीरज चोपड़ा ने तोड़ा अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड
खेल न्यूज: डायमंड लीग में स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है। यह उनका ओलिंपिक गेम्स-2020 के बाद दूसरा बड़ा मेडल है। उन्होंने 89.94 मीटर भाला फेंका कर एक बार फिर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।
नीरज चोपड़ा ने 89.94 मीटर का थ्रो करके तोड़ा अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड
स्टॉकहोम में प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर का थ्रो करते हुए 89.30 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। नीरज अपने पहले प्रयास के बाद उससे बेहतर करने में असफल रहे और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
नीरज चोपड़ा ने पांच थ्रो अटैप्टस
भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने अपने पांच थ्रो अटैप्टस में 89.94 मीटर, 87.46 मीटर, 84.77 मीटर, 86.67 और 86.84 मीटर की दूरी तय की। 90.31 मीटर के साथ एंडरसन पीटर्स चैंपियन बने और अपने पांचवें प्रयास में जूलियन वेबर ने 89.08 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता।
Olympic gold medallist Neeraj Chopra set a new national record with a throw of 89.94m as he finished 2nd at Stockholm Diamond League
Neeraj’s meet record was broken by Peters Anderson with a throw of 90.31m, as per Sports Authority of India
(Source: Chopra’s Twitter handle) pic.twitter.com/fLRPrtjdHE
— ANI (@ANI) June 30, 2022
डायमंड लीग मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज
24 वर्षीय नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। नीरज ओलिंपिक गेम्स में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। वें 7 डायमंड लीग खेल चुके हैं, जिनमें तीन 2017 में और चार 2018 में खेली थीं, लेकिन किसी में मेडल नहीं जीत पाए और 2 बार चौथे स्थान पर रहे थे।