बीजेपी की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक
तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर रहेगा फोकस
तय हो सकता है यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम
यूपी: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद अब बीजेपी की निगाहें 2023 में होने वाले तेलंगाना में विधानसभा चुनाव पर टिक गई है। इसी कड़ी में बीजेपी की दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार यानी आज से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में होनी है। यह बैठक इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगी। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा शासित सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम समेत अन्य मंत्री और नेता भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: यूपी के 5 जिलों को एयरपोर्ट की सौगात, योगी सरकार ने AAI के साथ MOU किया साइन
बता दें कि सीएम योगी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद शनिवार को पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ ही भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहले से ही हैदराबाद में हैं। इस बैठक को विजय संकल्प सभा नाम दिया गया है। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का नाम भी तय हो सकता है।
हैदराबाद में होने जा रही दो दिन की कार्यकारिणी में कई राजनीतिक प्रस्ताव पास होने की खबर है। बैठक में देश की मौजूदा परिस्थितियों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा बीजेपी के भावी कार्यक्रम तय होंगे। दरअसल, तेलंगाना में अगले साल यानी 2023 में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में बीजेपी ने इस चुनावी की तैयारी के क्रम में अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। भाजपा का प्रयास एआइएमआइएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में अपनी पैठ मजबूत करने का भी है।
यह भी पढ़ें: जैकी श्रॉफ की बेटी पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, बिकिनी पहन ऐसे दिया पोज