रियासी जिले में ग्रामीणों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को पकड़ा
पुलिस के हवाले किए दोनों आतंकी
आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल के साथ लगातार आतंकियों की मुठभेड़ की खबर मिलती रहती है। लेकिन आज राज्य के रियासी जिले में ग्रामीणों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को पकड़ा है। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों आतंकियों को पुलिस के हवाले कर दिया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस आतंकियों से पूछताछ कर रही है।
आतंकियों के पास से ये हथियार बरामद
जानकारी के अनुसार, रियासी जिले के तुकसान के ग्रामीणों ने लश्कर के जो आतंकियों को हथियारों के साथ पकड़ लिया। एडीजीपी जम्मू ने बताया कि दो AK राइफल, 7 ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद की गई है। डीजीपी ने ग्रामीणों के लिए 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। पकड़े गए आतंकियों की पहचान फैजल अहमद डार और तालिब हुसैन के रूप में हुई है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. जिसके तहत अब तक सैकड़ों आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है।