सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट आज होगा घोषित
कक्षा 10वीं परीक्षा में 21 लाख विद्यार्थियों ने की शिरकत
10 जुलाई को कक्षा 12वीं का रिजल्ट होगा जारी
नेशनल डेस्क: सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले देशभर के लाखों विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने के पूर्ण आसार हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज सोमवार 4 जुलाई को घोषित हो सकता है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 के रिजल्ट 10 जुलाई तक घोषित कर सकता है।
24 मई को सम्पन्न हुई CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में करीब 21 लाख विद्यार्थियों ने शिरकत की और अब उन्हें अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतेज़ार है। परीक्षा परिणाम की गाड़ियां नज़दीक आने के साथ ही छात्र/छात्राओं की उत्सुकता भी तेजी से बढ़ती जा रही है।
इन वेबसाइट पर चेक करें अपना रिजल्ट
सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in, digilocker.gov.in या results.gov.in का उपयोग कर सकते हैं। सीबीएसई रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स उमंग ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कक्षा 10 वीं का रिजल्ट में एकेडमिक ईयर के दौरान मिले नंबरों की डिटेल, इंटरनल असेसमेंट के नंबर, प्रोजेक्ट वर्क, प्रैक्टिकल एग्जाम और प्री-बोर्ड एग्जाम के रूप में होगा।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर क्लिक करें।
- होम पेज की सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट की लिंक दिखाई देगी।
- अपनी क्लास का सिलेक्शन करें और लॉग इन डिटेल्स डालकर सबमिट करें।
- सीबीएसई रिजल्ट देखें और इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।