Breaking News

भारत में आज लॉन्च होगा OnePlus का ये नया स्मार्ट TV, जानें इसके फीचर्स

  • OnePlus TV 50 Y1S Pro आज होगा लॉन्च

  • OnePlus TV 43 Y1S Pro की तरह दिया जाएगा Gamma Engine

  • OnePlus TV 50 Y1S Pro में 50-इंच 4K UHD होगा डिस्प्ले

टेक न्यूज: OnePlus TV 50 Y1S Pro को पिछले काफी दिनों से टीज किया जा रहा था। इस स्मार्ट टीवी को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। इसमें भी OnePlus TV 43 Y1S Pro की तरह Gamma Engine दिया जाएगा। साथ ही इस अपकमिंग स्मार्ट टीवी में MEMC टेक्नोलॉजी के साथ 4K UHD डिस्प्ले दिया जाएगा।

इतनी डिस्प्ले का होगा OnePlus TV
जारी टीजर के मुताबिक OnePlus TV 50 Y1S Pro में 50-इंच 4K UHD डिस्प्ले होगा। रियल टाइम में इमेज क्वालिटी को एन्हांस करने के लिए इसमें Gamma इंजन भी होगा। साथ ही इस टीवी में MEMC सपोर्ट, HDR 10 सपोर्ट और डॉल्बी ऑडियो जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे।

OnePlus TV के फीचर्स

  • साथ ही अमेजन इंडिया पर लॉन्च से पहले इस टीवी के मेजर स्पेसिफिकेशन्स भी लिस्ट किए हैं।
  • पहले के Y सीरीज स्मार्ट टीवी मॉडल्स की तरह इसमें भी स्मार्ट मैनेजर होगा।
  • सिस्टम स्पीड और स्टोरेज स्पेस जैसे कई फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है।
  • OnePlus TV 50 Y1S Pro में Dolby Audio सपोर्ट के साथ 24W स्पीकर्स भी मिलेंगे। ये नया स्मार्ट टीवी वनप्लस डिवाइसेज के साथ कनेक्टिविटी भी ऑफर करेगा।
  • यूजर्स वनप्लस वॉच के जरिए टीवी के वॉल्यूम को एडजस्ट कर सकेंगे।
  • स्लीप डिटेक्शन फीचर के साथ टीवी खुद बंद भी हो जाएगा। लिस्टिंग से पता चला है कि ये टीवी 8GB स्टोरेज के साथ आएगा।

About News Desk

Check Also

Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

एयरटेल 5 जी प्लस सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध 10 लाख यूनिक कस्टमर्स …