Breaking News

Agneepath Scheme: सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकारी अग्निपथ योजना के खिलाफ याचिका दायर, अगले सप्ताह होगी सुनवाई

  • अग्निपथ योजना के खिलाफ न्यायालय में कई याचिकाएं दायर

  • सुप्रीम कोर्ट ने अगले सप्ताह सुनवाई की तारीख सुनिश्चित

  • योजना के में विभिन्न पहलुओं होगी बहस

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार की ओर से सेना में सैनिक भर्ती के लिए लागू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ न्यायालय में कई याचिका दायर की गई थीं, जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने अगले सप्ताह सुनवाई की तारीख सुनिश्चित की है। ऐसे में कोर्ट इस योजना के में विभिन्न पहलुओं और इसकी वस्तुनिष्ठता पर बहस की जाएगी, जिसके आधार पर ही न्यायालय द्वारा अपना फैसला सुनाया जाएगा।

याचिका में कही ये बातें
अग्निपथ योजना के खिलाफ दायर याचिका के माध्यम से याचिकाकर्ता ने न्यायालय के समक्ष कहा है कि अग्निपथ योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और ऐसे में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। इसी के साथ अग्नीपथ योजना के खिलाफ याचिकाकर्ता के वकील की दलीलों को सुनते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने दायर याचिका पर सुनवाई के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है।

अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद कई राज्यों में हुआ हंगाम
आपको बता दें कि बीते 14 जून को अग्निपथ योजना के आधिकारिक ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश, बिहार सहित देश के कई राज्यों में जमकर हंगामा, बवाल और आगजनी हुई। हालांकि, बावजूद इसके केंद्र सरकार द्वारा किसी भी हाल में योजना को रद्द ना करने की बात कही गई।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …