शेयर बाजार के लिए आज दिखी तेजी
बीते कल तेजी के साथ ही बंद हुआ था कारोबार
सेंसेक्स 394.21 अंक की बढ़त
बिजनेस डेस्क: शेयर बाजार के लिए आज तेजी का दिन दिखाई दे रहा है और घरेलू बाजार आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजार में कल तेजी के साथ ही कारोबार बंद हुआ था और आज तेजी जारी रहने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
आज का शेयर बाजार का हाल
आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 394.21 अंक की बढ़त के साथ 54,574.43 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 77.05 अंक यानी 0.48% की मजबूती के साथ 16,209.95 के स्तर पर नजर आ रहा है। इससे पहले गुरुवार को भी मार्केट में बढ़त देखी गई थी।
आज के कारोबार में एनएसई का निफ्टी अपने 50 शेयरों में से 40 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और 10 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है। बैंक निफ्टी की बात करें तो 289 अंक यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 35,209 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
आज के चढ़ने वाले शेयरों में एलएंडटी, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, ग्रासिम और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों के नाम शामिल हैं।
आज के गिरने वाले शेयर
आज के गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स और आयशर मोटर्स के शेयरों के नाम शामिल हैं।
डॉलर के मुकाबले रुपयर हुआ कमजोर
आज रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है। ये 12 पैसे कमजोर होकर 79.25 पर बंद खुला। इससे पहले गुरुबार को भी रुपया कमजोर हुआ था। वहीं बुधवार को ये डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 79.36 रुपए पर पहुंच गया था।